Abhi Bharat

सीवान : महावीरी मेला को लेकर केंद्रीय आखाड़ा समिती ने की बैठक

सीवान में बुधवार को सराय स्थित शिव मदिर प्रांगण में केंद्रीय आखाड़ा समिती की बैठक आयोजित की गई. जिसमे महावीरी अखाड़ा मेला को लेकर चर्चा की गई.

बैठक में सभाध्यक्ष सुधिर कुमार जयसवाल ने बैठक में उपस्थित सारे आखाड़े के अनुज्ञप्तिधारियों से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने का आग्रह किया. वहीं संरक्षक वरीय अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप ने सभा को संबोधित करते हुए निवेदन किया कि कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अत्यंत नितांत है. वरीय उपाध्यक्ष राजीव रंजन राजू ने निवेदन किया कि सरकारी निर्देशो का पालन जनहित में आवश्यक है. मूर्ति पूजन और विसर्जन में भीड़ नही होनी चाहिये. वरीय सदस्य शंकर प्रसाद ने कहा कि हमने कोरोना काल के सरकारी निर्देशो का अक्षरशः पालन किया है और भविष्य में भी हम प्रेम, शांति, भाईचारा के साथ पर्व मनाएंगे.

मौके पर कन्हैया जी, मुकेश कुमार, ललन प्रसाद, माधो प्रसाद, प्रताप भान, मुन्ना शर्मा, शम्भु जी, उमाशंकर जी, संजय सोनी, राज कुमार सोनी, संतोष केशरी, संतोष साह तथा वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.