Abhi Bharat

कैमूर : लॉकडाउन का उलंघन कर खुली 28 दुकानों को प्रशासन ने किया सील

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां सोमवार को भभुआ शहर में लॉकडाउन के दौरान खुली दो दर्जन से अधिक दुकानों को प्रशासन ने छापेमारी कर सील कर दिया.

बता दें कि जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के निमित 15 मई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन घोषित है इस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक खाद्य सामग्री को निर्धारित समयावधि में खोले जाने का निदेश प्राप्त है. निर्देशानुसार इसी क्रम में शहर में पुलिस के गश्ती के दौरान दिनांक आज विभागीय निर्देशों के अनुपालन कराने के क्रम में नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर कुल 28 दुकानों को जिला प्रशासन के द्वारा सील किया गया. जिन दुकानों को सील किया गया वो आधा पर शटर गिराकर समान बेच रहे थे जिन्हें सील कर दिया गया.

गौरतलब है कि यह कार्रवाई भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ला के आदेश पर की गई. इसके साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों को प्रशासन के द्वारा चेतावनी दी गई कि सरकार के द्वारा जिस दुकान को खोलने का निर्देश दिया गया है, सिर्फ वही दुकान खोले नहीं तो पकड़े जाने पर दुकानों को चिन्हित कर कार्रवाई एंव दुकान सील कर दी जाएगी. छापेमारी के दौरान अपर अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ, प्रखंड विकास पदाधिकारी भभुआ, अंचलाधिकारी भभुआ, थानाध्यक्ष भभुआ तथा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, भभुआ अपने टीम के साथ उपस्थित थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.