Abhi Bharat

गोपालगंज : जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत सात लोग घायल

गोपालगंज || जिले का बैकुंठपुर थाना अंतर्गत उसरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में दोनों पक्षों को लेकर सात लोग घायल हो गए. जिसमें एक महिला भी शामिल है.

मिली जानकारी के अनुसार, दोनो पक्षों के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी बीच शनिवार कहा-सुनी हुई और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चलने लगे, जिसमें सात लोग घायल हो गए हैं. जिसमें एक पक्ष से रंजन कुमार, मिथिलेश कुमार यादव और शिववचन राय शामिल है, जबकि द्वितीय पक्ष से विश्वनाथ राय, पिंटू कुमार, रामबाबू राय व रामवती देवी घायल हैं.

घटना के बाद सभी घायलों को बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज करते हुए नाजुक स्थिति वाले व्यक्तियों को गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.