Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में पशु तस्करों के हमले में चालक घायल, पुलिस वाहन का टूटा शीशा

सीवान के बड़हरिया में पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें चालक घायल घायल हो गया. वहीं पुलिस वाहन का शीशा भी टूट गया.

मिली जानकारी के अनुसार, बड़हरिया थाना में पदस्थापित पीएसआई दुर्गा कुमारी शुक्रवार रात्रि गश्ती में बड़हरिया गोपालगंज मुख्य पथ से गुजर रही थी कि रात्रि 9:00 बजे के लगभग पशु तस्कर पिकअप में पशुओं को लेकर थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे. पुलिस की नजर गुजर रहे पिकअप पर पड़ी कि पुलिस द्वारा पिकअप को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन पशु तस्कर पिकअप लेकर भागने लगे. भागने के दौरान पुलिस को लगा कि पिकअप में कुछ अवैध सामान है. भागते देख पीएसआई दुर्गा कुमारी ने चालक अरविंद कुमार गाड़ी का पीछा करने का आदेश दिया और ड्राइवर पिकअप को पीछे करते हुए माधोपुर कसाई टोला के पास पहुंचा कि पहले से माधोपुर कसाई टोला के पास दर्जनों तस्कर समर्थकों ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया. जिसमें पुलिस वाहन का शीशा टूट गया और वाहन को रोक तस्कर समर्थकों ने ड्राइवर को वाहन से नीचे उतार पिटाई कर दी, जिसमें चालक अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके से पशु तस्कर पिकअप लेकर भागने में सफल रहे.

पशु तस्करों के हमले के बाद पीएसआई दुर्गा कुमारी ने अपनी सूझबूझ से घायल चालक को घटनास्थल से निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया और घटना की सूचना अपने बड़े अधिकारियों को दी. घायल चालक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उचित इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पीएसआई दुर्गा कुमारी को हल्की चोट आने की भी खबर है, जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में कराया गया.

घटना के बाद प्रभारी थाना अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा, पीएसआई दुर्गा कुमारी, एएसआई शशि भूषण कुमार ने अपने दल बल के साथ वाहन पर हमला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए माधोपुर कसाई टोला से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बड़हरिया पुलिस अधिकारियों के अनुसार हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा. बताते चलें कि बड़हरिया थाना क्षेत्र पशु तस्कर, शराब माफियाओं एवं प्रतिबंधित नशा का अड्डा बना हुआ है और उनके हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.