Abhi Bharat

नालंदा : अनियंत्रित टेंपो पलटने से दबकर चालक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

नालंदा में सिलाव थाना क्षेत्र के भुई गांव के समीप अनियंत्रित होकर टेम्पो पानी भरे गड्ढे में पलट गई. जिसके नीचे दबकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक इसी थाना क्षेत्र के गोरमा गांव निवासी गुंजन मांझी का 25 वर्षीय पुत्र मुन्नू मांझी है. जबकि इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं.

घायलों ने बताया कि वह लोग सिलाव से सुअर खरीद कर गांव ले जा रहे थे. चालक नशे की हालत में था और वह तेज रफ्तार में टेंपो चला रहा था. इसी बीच भुई गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर गई, जिससे नीचे दब गया. टेंपो पलटने के बाद किसी ने तुरंत उसे निकालने की कोशिश ना कर केवल की जानवर को पकड़ने में व्यस्त दिखे. इस कारण उसकी मौत हो गयी.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि टेंपो को जप्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.