Abhi Bharat

गोपालगंज : बैकुंठपुर में फसल कटाई दिवस पर किसानों को दी गई जानकारी

गोपालगंज में बैकुंठपुर प्रखंड के मंगरू छपरा गांव में रविवार को किसानों को उन्नत खेती से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. 27P37 धान का दंगल व किसान प्रशिक्षण में दर्जनों किसान शामिल हुए. फसल कटाई दिवस के अवसर पर अगोतर धान की पककर तैयार फसल की कटनी की गई.

इस दौरान विभिन्न प्रकार के धान की उपज का तुलनात्मक परीक्षण किया गया. उपस्थित लोगों से बताया गया कि 27 पी 37 धान की पैदावार सबसे अधिक प्राप्त की गई. किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए पायोनियर बीज कंपनी के सेल्स मैनेजर अंशुमन पांडेय ने किसानों को बताया कि हमारा प्रयास है कि किसानों को बेहतर फसल प्राप्ति हो. फसल की सुरक्षा के लिए कंपनी हमेशा प्रतिबद्ध रहती है. उन्होंने किसानों को सरसो और मक्के की खेती के बारे में जानकारी दी.

वहीं किसानों में दलहन की खेती को लेकर उत्साह दिखा. किसान गोष्ठी में दीपक कुमार किसानों को बेहतर खेती के गुण बताए. उन्होंने कहा कि सही बीज का चयन किसानों की आमदनी दोगुना कर सकता है. मौके पर विनोद शर्मा, शत्रुघ्न साह, उमाशंकर प्रसाद, विक्रमा राय, सुरेंद्र राय सहित कई किसान शामिल थे. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.