Abhi Bharat

बेतिया : अवैध शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी, एक गिरफ्तार

बेतिया में मैनतांड इनरवा थाना क्षेत्र के झुमका गांव में इनरवा पुलिस, पुरुषोत्तमपुर पुलिस, भंगहा पुलिस एवं 44वीं सशस्त्र सीमा बल व श्वान दस्ता की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी की. पुलिस को छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर शराब बनाने वाली रॉ-मटेरियल व शराब बनाने वाले उपकरण व कच्ची सामग्री मिलीं.

वहीं सौ लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया. इसके अलावा दो लीटर अवैध देसी शराब बरामद किया गया है. मौके पर हीरामन माझी के घर से एक लीटर शराब व सुकी देवी के पलानी से एक लीटर शराब के साथ शराब बनाने वाला मशीन बरामद किया गया. वहीं राजेश साहनी के घर से शराब बनाने वाला 10 क्विंटल मीठा एवं 100 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि राजेश सहनी को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मौके पर मैनाटांड़ बीडीओ पंकज कुमार, सीओ कुमार राजीव रंजन, इनरवा पुलिस, भंगहा पुलिस, मैनाटांड़ पुलिस, पुरुषोत्तमपुर पुलिस व 44 वीं सशस्त्र सीमा बल व स्वान दासता की टीम मौजूद रही. (किशोर कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.