Abhi Bharat

बेगूसराय : स्कूल के क्लास में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव, ग्रामीणों ने शिक्षकों को बंधक बनाकर किया हंगामा

बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय डीहपर के कमरे में संदिग्ध हालत में बरामद हुए छात्रा करीना के शव को काफी कोशिश के बाद मंगलवार की देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

भागलपुर से पहुंची फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम एवं रिफाइनरी से आए सीआईएसएफ के डॉग स्क्वायड द्वारा मामले की जांच शुरू करने तथा वरीय पदाधिकारियों द्वारा घटना का उद्भेदन कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन पर लोगों ने मृतक छात्रा करीना कुमारी के शव को विद्यालय के कमरे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया. लेकिन, ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत का माहौल बना हुआ है. जिस वर्ग कक्ष में छात्रा करीना का शव बरामद किया गया है, उसके श्यामपट्ट पर लिखा है कि SORRY भगवान मेरी रक्षा करना, परिवार को हमेशा खुश रखना. आइ एम सॉरी, यह ओढ़नी मेरी बहन लाई थी, मैं उससे ले लिया, जा रही हूं. मेरे दोस्त मुझे माफ करना, मुझे सबके लिए, बाय-बाय.” पुलिस ने ब्लैकबोर्ड पर लिखे इन शब्दों की फोटोग्राफी कर गहन अनुसंधान शुरू कर दिया है.

बता दें कि मलहडीह निवासी मदन सहनी की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले पुत्री करीना सोमवार को अपने गांव के समीप स्थित मध्य विद्यालय डीहपर पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन शाम में वापस घर नहीं लौटी. परिजन जब विद्यालय खोजने पहुंचे तो वहां तैनात विद्यालय के गार्ड ने उन्हें भगा दिया. सुबह तक भी लगातार खोजने के बावजूद करीना का कुछ पता नहीं चला. उसके बाद मंगलवार को विद्यालय समय में जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो आठवीं (बी) कक्षा में करीना का पंखे में फंदे के सहारे लटका शव मिला, उसका घुटना धरती पर सटा हुआ था. ताला बंद कमरे के अंदर शव देखते ही लोग आक्रोशित हो गए तथा सुरक्षा गार्ड एवं विद्यालय के शिक्षकों को कार्यालय में बंद कर सड़क जाम करते हुए जमकर हंगामा किया तथा जांच टीम के बुलाने की मांग पर अड़े रहे. बाद में मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया, सदर डीएसपी अमित कुमार, बखरी डीएसपी चंदन कुमार सहित पांच-छः थाना की पुलिस एवं मुख्यालय से पुलिस के पहुंचने के बाद जब एफएसएल और डॉग स्क्वायड ने जांच शुरू किया. इसके बाद काफी समझाए-बुझाए जाने पर लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया तथा ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए सभी शिक्षकों को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस विद्यालय से निकाल कर अपने साथ ले गई. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.