Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के रामपुर पंचायत में ग्राम सभा आयोजित कर योजनाओं का किया गया चयन

सीवान के बड़हरिया में मंगलवार को बड़हरिया प्रखंड के रामपुर पंचायत सरकार भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया श्रीमती बबीता देवी ने की.

आम सभा में पंचायत के हर वार्ड से ग्रामीण पहुंचे हुए थे और आम सभा के माध्यम से ग्राम पंचायत में चलने वाली सभी योजनाओं के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई. ग्राम सभा में उपस्थित पंचायत सेवक हंसनाथ दुबे के द्वारा उपस्थित पंचायत के आम लोगों और पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायत में चलाए जा रहे सात निश्चय 02 के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के चयन अनुमोदन और क्रियान्वयन पर बात की गई. विशेष तौर पर लोहिया स्वच्छता, मनरेगा, पीसीसी, गली, नली, जीपीडीपी, वृक्षारोपण, तालाबों, पुराने कुओं का जीर्णोद्धार, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट आदि योजनाओं के स्थल चयन एवं कार्यों को गति देने को लेकर विशेष चर्चा करते हुए प्रस्ताव लिया गया. साथ ही प्रस्तावित योजनाओं का सत्यापन करते हुए अगली बैठक में योजनाओं के अनुमोदन की बात कही गई.

आम सभा में मुखिया बबिता देवी, उप प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र साह, सरपंच, कार्यपालक सहायक, उप मुखिया, वार्ड सदस्य कमलावती देवी, गोरख मांझी, चंद्रमा यादव, अकबर मियां, मुकेश गिरि, मनोहर महतो समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.