Abhi Bharat

चाईबासा : संत जेवियर स्कूल परिसर में रोमन कैथोलिक ईसाइयों का क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित

चाईबासा में रविवार को संत जेवियर स्कूल परिसर में रोमन कैथोलिक ईसाइयों ने क्रिसमस मिलन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम आयोजन किया. मौके पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दिलीप खलखो और जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इकुड डुंगडुंग, पुलिस इंस्पेक्टर किशोर तामसोय बतौर अतिथि उपस्थित थे. कार्यक्रम में स्कूली बच्चे-बच्चियों एवं जेवियर पल्ली के विभिन्न यूनिटों के युवाओं ने मनभावन गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में ईसा मसीह के जन्म से संबंधित आकर्षक झांकियां पेश किया गया.

मौके पर अतिथिद्वय दिलीप खलखो एवं इकुड डुंगडुंग ने अपने संबोधन में कहा कि ईसा मसीह मानव जीवन में प्रेम, शांति और करुणा का संदेश दिया है. इसलिए ईसा के जन्म दिन पर हम विशेष रूप से अपने जीवन में आपसी प्रेम, शांति और करुणा को युगों-युगों तक आत्मसात करने का संकल्प लेते हैं. उन्होंने कहा कि मानव जीवन बहुमूल्य है,इसे आपसी प्रेम से सुंदर बनाना हमारे हाथ में है. लिहाजा ईसा के संदेश को आत्मसात कर अपने परिवार एवं जन-जन को सुखद जीवन का एहसास कराएं.

मौके पर पल्ली पुरोहित निकोलस केरकेट्टा, फादर अगस्टिन कुल्लू, फादर यूजिन एक्का समेत सिस्टर्स, ब्रदर्स एवं काफी संख्या में ईसाई परिवार के महिला-पुरुष, युवा एवं बच्चे-बच्चियां उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.