Abhi Bharat

कैमूर : बाइक और ई-रिक्शा में छिपाकर लाई जा रही देसी शराब की खेप बरामद, तीन गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || कैमूर में उत्पाद विभाग की टीम ने जांच आभियान के दौरान दो अलग-अलग जगहों से तीन सौ पीस देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं शराब छिपाकर लाई जा रही बाइक एवं ई रिक्शा को भी जब्त किया है. गिरफ्तार तीनो तस्करों पर उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

भभुआ उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि लोक सभा चुनाव को लेकर शराब सहित अन्य सभी नशीले पदार्थ को लेकर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा अलग-अलग जगहों पर जांच आभियान चला कर वाहनों का जांच किया जा रहा था. जिसमे से उत्पाद विभाग की टीम ने चैनपुर थाना क्षेत्र के खारीगांवा चौंक के पास से 180 पिस देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया एवं एक बाइक को जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के सैयद राजा थाना क्षेत्र के तेजुपुर गांव निवासी बनवारी गुप्ता का पुत्र प्रदीप गुप्ता एवं खेदाई नारायणपुर गांव निवासी रामबली यादव का पुत्र राजू यादव बताए गए हैं.

वहीं उत्पाद विभाग की दूसरी टीम ने कुर्रा गांव के पास से 220 पीस देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है एवं शराब छिपा कर लाई जा रही एक ई रिक्शा को भी जप्त किया है. तीसरा गिरफ्तार शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के सैयद राजा थाना क्षेत्र के तेजुपुर गांव निवासी हजरत अली का पुत्र आसिफ अली बताया जाता है. इन सभी ने पूछताछ में बताया कि यह सभी उत्तर प्रदेश से शराब को बिहार में बेचने के लिए ला रहे थे, तभी उत्पाद विभाग की टीम ने इन्हें अलग-अलग जगह से शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. सभी पर उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply