Abhi Bharat

बेगूसराय : पीएम नरेन्द्र मोदी परिवारवादी नहीं बल्कि राष्ट्रवादी हैं-गिरिराज सिंह

बेगूसराय || पीएम नरेन्द्र मोदी पर संविधान बदलने की कोशिश का आरोप लगाने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव और अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी परिवारवादी नहीं हैं, वह राष्ट्र के लिए जीते हैं, राष्ट्र के लिए मरते हैं. 2019 में एनडीए को 303 सीट मिली तो नरेन्द्र मोदी ने भारत को पूरे दुनिया में अग्रणी राष्ट्र बनाया जिस दिन 400 के पार होंगे, भारत विश्व गुरु बनेगा, यही नरेन्द्र मोदी और देश का सपना है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि देश जितना मजबूत होगा, उतना नरेन्द्र मोदी मजबूत होंगे. गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत मजबूत हो रहा है. इसी मजबूती से दुनिया में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा. लालू यादव जान लें कि नरेन्द्र मोदी परिवारवादी नहीं है. अखिलेश यादव ध्यान दीजिए कि नरेन्द्र मोदी राष्ट्रवादी हैं, राष्ट्र के लिए जीते हैं और राष्ट्र के लिए मरते हैं.

वहीं उन्होंने कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी के वन नेशन वन इलेक्शन को संघीय ढांचे के विपरीत बताए जाने पर कहा कि वह कह दें कि बाबा साहब अंबेडकर ने जब संविधान बनाया था तो 62 साल तक देश के विपरीत ही काम हुआ था. गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं को पता ही नहीं है कि क्या बोलना है, क्या नहीं बोलना है. कुछ भी बोलते रहते हैं, देश के लिए सबसे उपयुक्त है वन नेशन वन इलेक्शन, कॉमन सिविल कोड और एक देश एक कानून. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सब जरूरी काम कर रहे हैं और यह भी होगा. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply