Abhi Bharat

सीवान : अनियंत्रित कार ने दो लोगों को कुचला एक की मौत, दूसरा घायल

सीवान || एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे सीवान-सिसवन मुख्य पथ स्टेट हाइवे-89 के किनारे खड़ा होकर चाय पी रहे दो लोगों को एक अनियंत्रित कार ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक यूपी के कुसीनगर जिले के तमकूही थाने के गोराइता श्रीराम निवासी रईश मियां का 38 वर्षीय पुत्र जियाउल हक है, जबकि घायल उसी गांव के वशीर मियां का 30 वर्षीय पुत्र आफताब आलम है, जिसका इलाज सीएचसी हसनपुरा में कराया गया.

मृतक की फाइल फोटो

बताया जाता है कि दोनों मुर्गा व्यवसायी है. बाइक पर मुर्गा लेकर विभिन्न गांवों में घूम-घूमकर बेचते थे. मृतक का एमएच नगर थाना के अरंडा में रिश्तेदारी होने कारण हसनपुरा में किराया पर कमरा लेकर अपना व्यवसाय करता था. वहीं मौत की घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिजनों को हुई बदहवास घटना स्थल के लिए निकल पड़े, जहां शव देखने के बाद दहाड़ मार कर रोने-बिलखने लगे. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही एमएच नगर थाना के प्रशिक्षु दरोगा गौतम कुमार घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर कैमरे में स्पष्ट दिख रहा है कि हसनपुरा की तरफ से सफेद रंग की मारुती फिल्मी अंदाज में पेट्रोल पंप के अंदर घुसकर उक्त दोनों को कुचलकर सीवान की तरफ भाग रही है.

फिलवक्त, पुलिस कार की नंबर ट्रेस करने में जुटी है. मृतक जियाउल छः भाइयों व दो बहनों में दूसरे नंबर पर था. वहीं मृतक की चार पुत्रियों खुशी 12 वर्ष, आलिया 10 वर्ष, अलीना 08 वर्ष व सुहानी 03 वर्ष हैं. घटना को लेकर मृतक की पत्नी सहित सभी बच्चों और अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. वहीं इस घटना को लेकर गांव में शोक की लहर है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply