Abhi Bharat

चाईबासा : झामुमो ने की उम्मीदवार की घोषणा, सिंहभूम से जोबा मांझी और राजमहल से विजय हांसदा होगें प्रत्याशी, जमशेदपुर होल्ड पर

चाईबासा || सिंहभूम लोकसभा से महागठबंधन दल के झामुमो की ओर से कौन होगा प्रत्याशी इस बात को लेकर संशय बना हूआ था. वहीं यह भी चर्चा थी कि कभी चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव लड़ेगें तो कभी दशरथ गगराई लड़ेगे तो कभी कोई और, लेकिन आज झामुमो के द्वारा प्रत्याशी कौन होगा चुप्पी तोड़ दी.

झारखण्ड में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने लोकसभा चुनाव को लेकर दो सीटों की घोषणा की है. जमशेदपुर संसदीय सीट को छोड़कर सिंहभूम संसदीय सीट और राजमहल संसदीय सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से इसकी सूची जारी की गई. इसके तहत सिंहभूम संसदीय सीट से जोबा मांझी झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बनाई गई हैं.

बता दें कि वर्तमान सांसद गीता कोड़ा के खिलाफ चुनाव लड़ेगी जो इस बार भाजपा से प्रत्याशी बनायीं गयी है. जोबा माझी मंत्री रही है और शहीद देवेंद्र माझी की पत्नी है. वहीं राजमहल से विजय हांसदा को एक बार फिर से पार्टी भरोसा करते हुए टिकट दिया है. वे अभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद हैं. राजमहल सीट पर विजय हांसदा ने भाजपा के हमलाल मुमू का चुनाव में हराया था. वहीं जमशेदपुर संसदीय सीट पर अब तक सस्पेंस बरकरार है और इसकी घोषणा नहीं की गई है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply