Abhi Bharat

चाईबासा : महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भरा नामांकन पर्चा

संतोष वर्मा

चाईबासा में 10 एसटी सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन की साझा प्रत्याशी कांग्रेस की गीता कोड़ा ने शनिवार को अपना नामांकन परचा दाखिल किया. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, विधायक दल के नेता अलमगीर आलम, पूर्व सीएम मधु कोड़ा, पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू, पूर्व मंत्री बनना गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस और घटक दल के नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.

नामांकन दाखिल करने से पूर्व चाईबासा के कांग्रेस भवन से महागठबंधन की साझा प्रत्याशी फूलों से सजी खुली जीप में सवार होकर डीसी कार्यालय के लिए निकली. ढोल नगाड़ा और ताशा पार्टी के साथ झूमते नाचते महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता आगे चल रहे थे, इस जुलुस में खासकर महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. तमाम महिला कार्यकर्ता झूमकर नाचती हुई नजर आई. खुली जीप में सवार कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा सड़क के दोनों और मौजूद जनता का अभिवादन करती हुई आगे बढ़ रही थी और जनता से वोट की अपील करती रही.

गीता कोड़ा के वाहन के पीछे एक बड़े वाहन में जहाँ तमाम महागठबंधन के बड़े नेता मौजूद थे, वहीं गीता कोड़ा के जीप के आगे उनके पति सह पूर्व सीएम मधु कोड़ा अपनी पत्नी की जीप के लिए रास्ता क्लियर करते नजर आये. गीता कोड़ा के नामांकन जुलुस में कांग्रेस के अलावे जेवीएम और आरजेडी का झंडा नजर आया, लेकिन महागठबंधन के बड़े घटक दल झामुमो का एक भी झंडा या बैनर नजर नहीं आया. केवल झामुमो के जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो जुलुस में शामिल हुए. वही झामुमो के पाँचों विधायकों के जुलुस के साथ साथ सभा में भी मौजूद नहीं रहने से महागठबंधन के गाँठ पर चर्चा का बाज़ार गर्म रहा.

नामांकन के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने सिंहभूम भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुआ और पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा. डॉ अजय कुमार ने कहा की सिंहभूम की जनता गीता कोड़ा के दस साल के विधायक काल से इतना खुश है की अब जनता गीता कोड़ा को सांसद बनाना चाहती है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सिंहभूम प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुआ का इसबार जमानत जब्त होना तय है. वहीं डॉ अजय ने पीएम नरेन्द्र मोदी का झारखण्ड में होने वाले चुनावी सभा पर चुटकी लेते हुए कहा की प्रधानमंत्री जहाँ सभा करेंगे वहां कांग्रेस को फायदा होगा. उन्होंने कहा की पीएम झारखण्ड के तमाम 14 लोकसभा सीट पर चुनावी सभा करें ताकि झारखण्ड से भाजपा का पूरा सफाया हो जाए. वही कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सिंहभूम प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुआ पर निशाना साधते हुए कहा कि लक्ष्मण गिलुआ पिछले पांच साल तक सिंहभूम की जनता से दूर रहे और इसका फायदा उन्हें जरुर मिलेगा. लक्ष्मण गिलुआ ने जो भी जनता से वायदे किये थे उनमें से एक भी वायदे पुरे नहीं हुए. गिलुआ के झूठ और फरेब का इसबार जनता जवाब देगी. उन्होंने महागठबंधन के सवाल पर कहा कि उन्हें झामुमो के केन्द्रीय नेतृत्व हेमन्त सोरेन और शिबू सोरेन का आशीर्वाद प्राप्त है. झामुमो के पाँचों विधायक के नामांकन समारोह में शामिल नहीं रहने के सवाल में कहा कि झामुमो के जिलाध्यक्ष पांचों विधायक के रूप में मौजूद हैं.

You might also like

Comments are closed.