चाईबासा : डकैती की योजना बनाते तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार, पांच फरार

चाईबासा से बड़ी खबर है, जहां टोंटो थाना क्षेत्र से डकैती करने की योजना बना तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप उरांव के नेतृत्व में हुई इस छापामारी में पांच लोग भागने में सफल रहें.

इस सबंध में एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि टोन्टों थाना क्षेत्र अन्तर्गत तालाबुरू जंगल एनएच 75E मुख्य सड़क के पास कुछ अज्ञात अपराधकर्मी डकैती की योजना बना रहे हैं. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक झींकपानी अंचल, थाना प्रभारी टोन्टों, हाटगम्हरिया, झींकपानी थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल समय करीब 11.30 बजे रात्रि घटनास्थल तालाबुरू जंगल एनएच 755 मुख्य सड़क पर पहुंचे तो घटनास्थल पर सात-आठ अपराधकर्मी सड़क के किनारे हथियार से लैश हो कर बैठे थे, जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे.
भागने के कम में तीन अपराधकर्मियों को पुलिस बल के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया एवं पांच अपराधकर्मी जंगल एवं अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गये. फिलवक्त, पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर फरार हुए पांचों अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.