Abhi Bharat

चाईबासा : प्रकाश क्लब को 1-0 से हराकर शैलेश ब्रदर्स बना चैंपियन

चाईबासा में सरना क्लब कौवासाई की ओर से आयोजित त्रि-दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल कार्यक्रम शुक्रवार को समापन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंं मझगांव विधायक प्रतिनिधि सह ग्रामीण संवेदक संघ पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष सुनील सिरका उपस्थित हुए.

इस अवसर पर सुनील सिरका ने कहा कि खिलाड़ी खेल में लक्ष्य बनाकर खेलें सफलता जरूर मिलेगी, इसके लिए निरंतर अभ्यास करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें पहचानने की आवश्यकता है. हेमंत सोरेन की सरकार ने गांव, पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है. युवा मेहनत करें हुनर दिखाएं और अपने गांव के साथ जिला एवं राज्य का नाम रोशन करें. समारोह को विशिष्ट अतिथि चांदमनी सिरका, प्रमुख तांतनगर प्रखण्ड, प्रियंका हेंब्रम, प्रमुख कुमार डूंगी प्रखंड एवं निराकार बिरूवा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंझारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए बेहतर खेल खेलने की बात कही.

फाईनल खेल में प्रथम पुरस्कार शैलेश ब्रदर्स को 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार प्रकाश क्लब को 20 हजार, तृतीय पुरस्कार जावबेड़ा एफसी को 12 हजार, चतुर्थ पुरस्कार झंडू ग्रुप सेरेंगसिया को छः हजार, पांचवा पुरस्कार बाउरी ब्रदर्स चोया को छः हजार एवं छठवां पुरस्कार बंगाली बाबा किताबासा को छः हजार रुपए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नारायण बानरा, हरीचरण गोप, मनोरंजन दास, वीरसिंह तामसोय, गोविंद चंद्र पान, अरूण पोद्दार, टांगगरपोखरिया मुखिया मंगल सिंह पुरती, मुण्डा कोन्द्रो सिरका, मुण्डा घनश्याम कुंकल, पसस धीरेन्द्र सिरका, चन्द्रमोहन सिरका, घनश्याम सिरका, सत्यनारायण सिरका, वार्ड सदस्य सुषमा चाम्पिया, वार्ड सदस्य सुषमा सिरका एवं शंकर मुन्दुईया सहित कमिटी के सदस्य एवं ग्रामीण काफ़ी संख्या में उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.