Abhi Bharat

सीवान : नौतन के गलिमापुर और सागरा गांव में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख

सीवान || नौतन थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में अचानक आग लगने से चार परिवारों के घरों में रखे नकदी, आभूषण, कपड़े, अनाज एवं दर्जनों पशु सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गए.

बता दें कि बुधवार को सुबह लगभग सवा नौ बजे के आसपास तेज पछिया हवा से बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई और आग ने सबसे पहले बांस की कोठ को निशाना बनाया. इसके बाद रामशरण बिन की झोपड़ी सहित आसपास की अन्य झोपड़ियों में आग पकड़ लिया. झोपड़ियों में बांधे गए पशुओं को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें दर्जनों पशु व मुर्गियां काल के गाल में समा गए. अग्नि पीड़ित रामशरण बिन ने बताया कि उनकी चार बकरियां, दो भैंसें, एक मोटरसाइकिल, दो साइकिलें, लगभग 10 क्विंटल गेहूं तथा दो झोपड़ियां आदि जलकर राख हो गए. वहीं मैनेजर बिन की दो साइकिलें, एक बैलगाड़ी, छः बोरी गेहूं, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, कपड़े, दो चौकी, एक पलानी तथा एक बखार जल गया. सबसे ज्यादा नुकसान रामनाथ बिन को हुआ है, जो अपनी पुत्री की शादी की तैयारी में लगे हुए थे. उनकी पांच झोपड़ीनुमा घरों में आग लगने से उनकी 18 बकरियां, सात मुर्गियां, 15 बोरी गेहूं, पांच क्विंटल आलू, कपड़े, पलंग, चौकी, अन्य कागजातों के साथ जमीन के दस्तावेज एवं बिटिया की शादी के लिए रखे नगद डेढ़ लाख रुपये व जेवरात सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गए. इसके अलावा उनके बगल में स्थित महातम भगत के दो बखार तथा एक झोपड़ी में रखें अनाज कपड़े आदि जलकर राख हो गए.

वहीं आगलगी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, जिसकी क्षमता आग पर काबू पाने के लायक नहीं थी. लेकिन, ग्रामीणों ने पंपसेट आदि चलाकर आग पर काबू पाया तथा अन्य घरों को जलने से बचाया. सूचना पाकर घटनास्थल पर स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा, अंचलाधिकारी शशि कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री अर्चना, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय एवं स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. वहीं अंचलाधिकारी ने प्रत्येक पीड़ित परिवारों को तत्काल तिरपाल देते हुए आपदा के तरफ से 24 घंटे के अंदर प्रत्येक पीड़ित परिवार 9800 रुपए देने का आश्वासन दिया. वहीं विधायक एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ने अन्य वरीय पदाधिकारियों से संपर्क कर हर संभव मदद करने की मांग की, ताकि पीड़ित परिवारों को तत्काल भोजन आदि का प्रबंध कराया जा सके.

वहीं दूसरी ओर नौतन थाना क्षेत्र के सागरा गांव के पूरब में बिजली की शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई, जिससे लगभग आधा दर्जन लोगों की फसलें जलकर राख हो गई. इनमें शाहआलम राय की 24 कट्ठा, प्रभावती देवी की 10 कट्ठा, मदन भगत की पांच कट्ठा, सुधन भगत की पांच कट्ठा तथा माधो गोंड़ की पांच कट्ठा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. सभी पीड़ितों ने स्थानीय थाने एवं अंचल कार्यालय में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. अंचलाधिकारी शशि कुमारी ने बताया कि जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply