Abhi Bharat

मोतिहारी : केसरिया में लूट की बाइक और मोबाइल के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार, दो देसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || जिले की केसरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चकिया के एसडीपीओ सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर केसरिया-चकिया पथ में नहर पुल के समीप से पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक लूटी गई बाइक, लूट में प्रयुक्त बाइक, लूटी गई मोबाइल को बरामद किया है.

केसरिया थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आसूचना संकलन के क्रम में मंगलवार को प्राप्त गुप्त सूचना पर करवाई हेतु पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के निर्देश के आलोक में हुई छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में अखिलेश कुमार उर्फ चिंटू, लक्ष्मण कुमार उर्फ भानू, लाल मोहन कुमार, गुडडू माली एवं अजय कुमार शामिल हैं. इन अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक लूट की बाइक एवं एक लूट की योजना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है.

इस संबंध में स्थानीय थाने में एक मुकदमा भी दर्ज किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उदय कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक अरुण यादव, दरोगा राजीव रंजन, दरोगा अंजू कुमारी, जिला आसूचना इकाई की टीम एवम थाना रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.