Abhi Bharat

चाईबासा : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान शुरू हुआ विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट, कोल्हान प्रमंडलीय डीआईजी ने किया उद्वघाटन

संतोष वर्मा

https://youtu.be/4y6aTV8SiF4

चाईबासा में सोमवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित पूर्वी क्षेत्र विजय मर्चेट ट्राफी लीग के अंतर्गत चाईबासा स्थित बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर झारखंड एवं त्रिपुरा के बीच तीन दिवसीय मैच प्रारंभ हुआ. मैच का उद्घाटन कोल्हान प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों एवं मैच पदाथिकारियों से परिचय प्राप्त कर किया

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव असीम कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डा विजय मूंधड़ा, कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार, संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य राज कुमार मूंधड़ा सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे. इस मैच के लिए मैच रेफरी के रुप में महाराष्ट्र के नियति लोकुर, जबकि अंपायर की भूमिका में चेन्नई के के श्रीनिवासन एवं उड़ीसा के सुब्रत दास हैं.

मैच के पहले दिन टास जीतकर झारखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों उद्घाटक बल्लेबाज हर्ष देव गौतम एवं कप्तान आर्यन हुड्डा ने सधी बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 37.5 ओवरों में 76 रनों की साझेदारी निभाई. इसी स्कोर पर एच डी गौतम 18 रन बनाकर रन आउट का शिकार हुआ. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राजनदीप सिंह भी कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 4 रन बनाकर परवेज सुल्तान की गेंद पर उन्हीं के द्वारा लपक लिए गये. दूसरा विकेट 81 के योग पर गिरा. तीसरे विकेट के लिए कप्तान आर्यन हुड्डा एवं बाएं हाथ के हिमांशु द्विवेदी ने 234 रनों की साझेदारी निभाई।इसी साझेदारी के दौरान कप्तान आर्यन हुड्डा एवं हिमांशु द्विवेदी ने अपना शतक पूरा किया. मैच समाप्ति के समय झारखंड का स्कोर 315/2 है। आर्यन हुड्डा 147 रन तथा हिमांशु द्विवेदी 133 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

You might also like

Comments are closed.