Abhi Bharat

सीवान : गाजे-बाजे और अखाड़े के साथ संपन्न हुआ माता का विसर्जन, भादा कला में भगवती जागरण आयोजित

राहुल कुमार सोनी

https://youtu.be/gXLLQaTbHEg

सीवान में रविवार को धूम-धाम से गाजे-बाजे और अखाड़े के साथ दुर्गा पूजा मूर्ति का विसर्जन हुआ. पिछले दस दिनों से पंडालों में सजी माता की मूर्ति को भक्तो ने नम आंखों से विदाई दी. वहीं शहर में विसर्जन यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किये गए थे. दिन से ही जहाँ शहर में बिजली आपूर्ति बन कर दी गई थी वहीं चप्पे चप्पे पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई. बड़ी मस्जिद के पास प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों ने कैम्प लागकर निगरानी की. वहीं माता के शांतिपूर्ण विसर्जन के बाद रात्रि में कई जगह भगवती जागरण का भी आयोजन किया गया.

वहीं भादा कला गांव गायक आलम राज ने भागवती जागरण किया. ये आयोजन आशा मसाला उद्योग और नवयुवक दुर्गा पूजा सेवा समिति के द्वारा किया गया. इस अवसर पर आशा मसाला उद्योग के डायरेक्टर निरंजन कुमार ने कहा कि पिछले साल से लगातार इस तरह का आयोजन दुर्गा पूजा के अवसर पर होता आया है और आगे भी होता रहेगा.

इस मौके पर नवयुवक दुर्गा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष नगीना गुप्ता ने भादा कला गांव के पूर्व मुखिया बबन चौधरी, जितेंद्र यादव, परमेन्द्र गिरी को माला पहनाकर सम्मानित भी किया. वहीं अशोक गुप्ता, गुलाब चंद गुप्ता, बिनोद कुमार, हृदयानंद, मंटू, संतोष, इन्द्रासन, बलराम गुप्ता, अमित गुप्ता व सुनील आदि लोग रहे मौजूद.

You might also like

Comments are closed.