Abhi Bharat

गोपालगंज : कुश्ती प्रतियोगिता में बिहारी पहलवानों ने दिखाया दमखम

गोपालगंज में बैकुंठपुर प्रखंड के शंकरपुर मठ पर महावीरी अखाड़ा मेला समापन के उपरांत शुक्रवार की देर शाम कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व मध्य प्रदेश के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.

प्रतियोगिता में बिहारी पहलवान अन्य राज्यों पर भारी पड़े. प्रतियोगिता के पहले राउंड में बक्सर के राजेश पहलवान ने गाजीपुर के शेषनाथ पहलवान को पराजित किया. वहीं दूसरी पारी में गोपालगंज के राजू पहलवान ने देवरिया के छोटेलाल पहलवान को हराया. तीसरे राउंड में बक्सर के राजेंद्र पहलवान ने कानपुर के रमेश पहलवान को पराजित किया. चौथे राउंड में गोपालगंज के अनवर पहलवान ने गोरखपुर के रिंकू पहलवान को पराजित किया. पांचवें चक्र में अयोध्या के अनूप पहलवान ने राजस्थान के सोमवीर पहलवान को पराजित किया. छठे चक्र में बक्सर के मंगल पहलवान ने मध्य प्रदेश के जगधारी पहलवान को करारी शिकस्त दी. सातवें व अंतिम राउंड में मध्य प्रदेश के जगधारी पहलवान ने बक्सर के राजेंद्र पहलवान को पराजित किया, जबकि आठवें राउंड में स्थानीय पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.

कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को सम्मानित किया गया. दूसरे स्थान पर रहे पहलवानों को भी अतिथियों ने सम्मानित किया. प्रतियोगिता के आयोजन शंकरपुर मठ के मठाधीश रामाश्रय दास ने किया था. कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक व जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मंजीत कुमार सिंह ने पिता काट कर किया. प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका अखाड़ा अध्यक्ष मोहन सिंह पहलवान निभा रहे थे.

मौके पर जदयू सहकारिता सह किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शंभूनाथ सिंह, जिला परिषद सदस्य सुनील सिंह, पूर्व मुखिया अजय सिंह, मुखिया पति रमेश सिंह, शिक्षक पंकज कुंवर, राजवंशी राम, दिलीप सिंह, सरपंच पति राजेश गुप्ता, बैरिस्टर दास, नीरज सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.