Abhi Bharat

कैमूर : बाबा साहेब की प्रतिमा उखाड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट-पथराव, 15 लोग हिरासत में

कैमूर में भभुआ थाना के परसिया गांव में आपसी विवाद में जमकर हंगामा हुआ. दोनो पक्ष से 15 लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

बताया जाता है कि शुक्रवार कि रात किसी बात को लेकर गांव में दो पक्षो के लोग आपस मे भीड़ गए, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुच कर दोनो पक्षो को समझाबुझा कर वापस लौट गई. फिर आज दोनो पक्ष आपस मे भीड़ गए, जिसको लेकर जमकर पथराव हुआ, जिसमें चार ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं दो चार लोग को मामूली चोट आई. एक पक्ष का कहना था कि 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित बिहार सरकार की जमीन में को गई थी, उसी को लेकर एक पक्ष के लोग मारपीट कर मूर्ति को उखाड़ फेंक दिए. जिसको लेकर आज हमलोग थाने आए है.

इस मामले में भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि कल देर शाम सूचना मिली कि भभुआ के परसिया गांव में आपसी विवाद में मारपीट की गई, तो पुलिस कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षो से 15 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दोनो पक्ष आवेदन दिया है, मामले का जांच कर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल मामला शांत है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.