Abhi Bharat

नालंदा : पराली जलाने के दौरान निकली चिंगारी ने बगल के गांव में मचाई तबाही, दर्जनों घर जलकर राख

नालंदा || जिले के थरथरी प्रखंड के शेखपुरा डीह गांव में आग लगने की वजह से दर्जनों घर जलकर राख हो गए. घरों में रखा खाने-पीने का सामान, कपड़े और तीन मवेशी भी जल गए. आग लगने की वजह मिर्जापुर गांव में पराली जलाना बताया जा रहा है.

तेज हवा चलने से पराली की चिंगारी फैलते हुए गांव तक पहुंच गई और वहां के दर्जनों घरों को अपने चपेट में ले लिया. घंटों की मशक्कत के बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफल रहा. लेकिन, तब तक काफी नुकसान हो चुका था. दर्जनों घर जलकर राख हो गए और लोगों का सामान और मवेशी भी जल गए. आग लगने से पीड़ित परिवार सड़क पर रहने को मजबूर हो गए हैं.

वहीं प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को फिलहाल 10 किलो अनाज मुहैया कराया है. पीड़ित परिवारों में सुबली देवी, बिहारी मांझी, शशिभूषण, नारद कुमार आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आग लगने से उनका सब कुछ जलकर राख हो गया है. अब उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है. दिन भर गांव में जहां-तरह रहकर गुजारा करना पड़ रहा है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply