Abhi Bharat

कैमूर : लोस चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि बदली, 11 मई के बजाए अब 13 जुलाई को होगा आयोजन

कैमूर/भभुआ || 11 मई 2024 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत अब 13 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा. बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायधीश राधेश्याम शुक्ला ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत को 13 जुलाई 2024 को आयोजित करने का फैसला लिया गया है.

भभुआ व्यवहार न्यायालय अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर कैमूर जिला जज राधेश्याम शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार इस वर्ष द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13 जुलाई 2024 को दिन में 10:00 बजे से व्यवहार न्यायालय भभुआ एवं अनुमंडल न्यायालय मोहनिया में किया जाएगा. उन्होंने बताया किया राष्ट्रीय लोक अदालत पूर्व में दिनांक 11 मई 2024 को निर्धारित था, परंतु लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत अब दिनांक 13 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा. इस राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का उद्देश्य आम लोगों को त्वरित न्याय प्रदान करते हुए आपसी सुलह के आधार पर उनके वार्डों को निस्तारण किया जाना है, ताकि वह शांति एवं सद्भावपूर्ण जीवन जी सकें.

राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय साझेदारी क्रिमिनल मामले, दीवानी सिविल मामले, बैंक ऋण वसूली वाद, मनी सूट,भूमि अधिग्रहण मामले, खान एवं खनिज अधिनियम, मजदूरी अधिनियम, माप तौल अधिनियम, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम, वन अधिनियम मामले, विद्युत मामले परिवार न्यायालय संबंधित मामले टेलीफोन बीएसएनल राजस्व आदि से संबंधित मामले, पक्षकारों के आपस में सुल्ह के आधार पर तत्काल मौके पर निपटारा किया जाएगा. जिला जज ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 13 जुलाई 2024 को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में आम जनता अपने वादों के निस्तारण हेतु अधिक से अधिक संख्या में भाग ले, इसके लिए व्यापक स्तर पर आकाशवाणी समाचार पत्र एवं जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है. इसके साथ हीं यदि किसी पक्षकार को कोई समस्या हो तो वह व्यवहार न्यायालय भभुआ में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं. वही कैमूर डीएम को भी इस राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेने का अपील किया गया है. जहां इसको लेकर आठ सीट भभुआ में तो दो सीट मोहनिया अनुमंडल मे रखा गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply