Abhi Bharat

कैमूर : मछुआरे की जाल में फंसा विशाल अजगर, वन विभाग ने जंगल में ले जाकर छोड़ा

कैमूर में एक मछुआरे के जाल में विशाल अजगर फंस गया. घटना नुआंव प्रखंड के पजराव स्थित कर्मनाशा नदी की है, जहां मछली पकड़ने के दौरान मछुआरे के जाल में अजगर फंस गया, जिसकों देख लोग अचंभित हो गए. अजगर की लंबाई 12 से 15 फीट बतायी जा रही है.

बताया जाता है कि मछुआरे नदी में जाल लगा कर मछली पकड़ रहे थे. इसी दौरान उन्हें जाल में कुछ भरी चीज फंसने का आभास हुआ, जब जाल को बाहर निकाला गया तो उसमे विशाल अजगर निकला. इस दौरान लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया. स्थानीय थाना द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम अजगर को अपने साथ ले गयी.

वहीं अजगर को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि कर्मनाशा नदी में मछली मारने के लिए जाल लगाया था, उसी में एक अजगर फंस गया. जब वन विभाग को सूचना मिली तो तत्काल रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाल कर लाया गया, फिर उसे कैमूर पहाड़ी के जंगल में ले जाकर छोड़ा गया. वहीं उन्होंने अजगर के बारे में जनकारी भी दी कि किसी छोटे जीव जंतु को जकड़ कर दबा दबा कर उसका जान निकाल देता है, फिर उसे खा जाता है. अजगर विषैला नहीं होता है, लेकिन मांसाहारी होता है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.