Abhi Bharat

नालंदा : पहाड़पुर मोहल्ले में अखंड कीर्तन को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

नालंदा में शुक्रवार को बिहार शरीफ प्रखंड अंतर्गत पहाड़पुर मोहल्ले में अखंड कीर्तन के मौके पर गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई.

बता दें कि पहाड़पुर स्थित देवीस्थान से 108 महिला एवं युवतियों ने सर पर कलश रख भक्ति गीतों में झूमते हुए जलभरी के लिए कोसुक स्थित पंचाने नदी पहुंच, कलश में जल भरी कर पुनः देवी स्थान पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू किया गया. अखंड कीर्तन शुरू होने के उपरांत पूरा वातावरण हरे रामा हरे कृष्णा से गुंजायमान हो गया.

इस मौके पर आयोजक राकेश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता बढ़ती है. अपने धर्म कर्म के अनुसार महिलाओं ने और पूरे मोहल्ले वासियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी ली है. सर्वप्रथम 108 महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया. उसके उपरांत 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू किया गया. बिहार समेत पूरे भारत भर के उत्थान के लिए ये धार्मिक कार्य किया जा रहा है. ताकि भारतवर्ष आगे नई ऊंचाइयों को छू सके.

मौके पर आयोजक गुड्डू कुमार, वीरेश कुमार, पंकज कुमार, दिनेश कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ छोटु, मुन्ना कुमार, सुबोध कुमार, धर्मेंद्र कुमार उर्फ गुरुजी, शैलेंद्र कुमार, सौरभ कुमार, भूपेंद्र कुमार, राकेश कुमार, बब्लू कुमार, चंद्रमणि कुमार एवं भूषण प्रसाद सहित समस्त मोहल्लेवासी मौजूद रहें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.