Abhi Bharat

नालंदा : उल्लास के साथ मनायी गयी ईद-उल-अजहा, मस्जिद और ईदगाहों में की गई नमाज अदा

नालंदा में गुरुवार को कुर्बानियों के साथ ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया गया. नमाज के लिए सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों की भीड़ देखी गई. लोगों ने नमाज अदा कर गले मिलकर एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद पेश की.

बिहार शरीफ के बड़ी दरगाह, शाही जामा मस्जिद, आलमगंज, गढ़पर आशानगर, कागजी मोहल्ला, सब्बैत, अस्थावां, जाना गिलानी, सरमेरा शमीत अन्य जगहों पर लोगों ने खुदा की इबादत में एक साथ सिर झुकाकर नवाज अदा की.

बड़ी दरगाह के गद्दीनशीन पीर साहब ने बताया कि यह त्यौहार इब्राहिम और हजरत इस्माइल अलैह की कुर्बानियों को याद दिलाता है. दोनों बाप बेटी का जीवन कुर्बानियों से भरा पड़ा है एमएम उनका कसूर केवल या था कि वे अल्लाह की इबादत की लोगों को दावत देते थे. इसके बदले लोगों ने उनसे दुश्मनी की उन्हें घरों से निकाल दिया, जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्हें आग के हवाले कर दिया गया, लेकिन अल्लाह ने उन्हें बचा लिया. आज के दिन का यही संदेश है कि लोग आपसी भाईचारा को कभी भूल नहीं. किसी के तोड़ने से टूटे नहीं सभी आपस में मिलजुल कर रहे हैं. यही आज के दिन अल्लाह ने लोगों को पैगाम दिया था. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.