Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ बकरीद का त्योहार, मुस्तैद दिखा प्रशासन

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में ईद-उल-अजहा का त्योहार भाईचारे एवं आपसी सौहार्द के बीच मनाया गया. गुरुवार को विभिन्न ईदगाहो एवं मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने बकरीद की नमाज अदा की. बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को मुस्लिम भाइयों ने कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा रस्मो रिवाज के साथ मनाया.

इस मौके पर मुख्यालय के खानपुर स्थिति ईदगाह सहित अट्खंबा,सफी छपरा, सुरहीया, माधोपुर, छक्का टोला, तेतहली, हरपुर, नवलपुर, लौवान, हबीबपुर, बहुवारा, हरदोबारा आदि ईदगाहों में सैकड़ों की संख्या में नमाजी जुटे और एक साथ नमाज अदा की. बड़हरिया मुख्यालय स्थित खानपुर ईदगाह में इमाम कासिम साहब नमाज अता करवाया. नमाज के उपरांत मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाइयां देते हुए मिठाइयां, सेवई आदि बांटकर संप्रदायिक सद्भाव कायम रखा. ईदगाह स्थल पर जुटी भीड़ के कारण मेला का नजारा था. त्याग एवं बलिदान के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में चहल-पहल देखी गई.

इस मौके पर किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए अलग-अलग ईदगाह व मस्जिदों के पास एसआई रामविनयशर्मा, पंकज पांडेय, भारती कुमारी, सोनम कुमारी, राहुल तिवारी, एएसआई राजकुमार कश्यप, शशि भूषण सिंह, मोहनलाल पासवान के साथ-साथ पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान बाजार एवं सड़कों पर गश्ती करते देखे गए. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.