Abhi Bharat

रामगढ़ : सिल्ली विधायक अमित महतो व जिला पार्षद ममता देवी ने हनुमान प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में किया शिरकत

खालिद अनवर

झारखण्ड के रामगढ़ के कोठर मे रविवार को श्री श्री पांच दिवसीय 108 हनुमान प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ के तीसरे दिन भागवत कथा के मुख्य अतिथि सिल्ली के विधायक अमित कुमार महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे गोला के जिला परिषद् सदस्य ममता देवी उपस्थित हुए.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमित महतो ने कहा कि यज्ञ से पुरे क्षेत्र मे शांति वातावरण होता है. साथ ही लोगो को धर्म के प्रति जागरूकता होती है. वहीं विशिष्ट अतिथि ममता देवी ने कहा कि जिस गांव में यज्ञ होता है वहां का वातावरण भक्तिमय हो जाता है. साथ ही लोगों में आधुनिक सोच केंद्रित होती है और धर्म के प्रति लोगों में चेतना जगती है.लोगों में अच्छे ज्ञान का वास होता है. उन्होंने कहा कि आधुनिक सोच के लिए समय-समय पर यज्ञ होना चाहिए ताकि लोगों के अंदर द्वेष उत्पन्न ना हो.

मौके पर कोठार पंचायत के मुखिया दिनेश मुण्डा और यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव रूपलाल भण्डारी, कोषाध्यक्ष नेमधारी महतो, निर्माण समिति के अध्यक्ष नरेश महतो, सचिव महेश चौधरी, सुधांशू रंजन, महेश कुमार निगम, गुलाब चौधरी, कौलेश्वर महतो, निकेश कुमार, फुलचन्द महतो व सौकडो श्राद्धलो भक्तण मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.