Abhi Bharat

सीवान : बेटे भाग्य से होते हैं तो बेटियां सौभाग्य से – अनुप जी महराज

सीवान || बड़हरिया प्रखंड के ऐतिहासिक यमुना गढ़ कोइरीगांवा स्थित नवनिर्मित महाकाल शिव मंदिर में लिंग प्राण प्रतिष्ठा सह महारूद्र यज्ञ के आयोजन के दौरान अपने श्रीराम कथा के तीसरे दिन गुरुवार को पूज्य श्री अनूप जी महाराज जी ने श्री रामकथा की महिमा की चर्चा करते हुए भगवान भोलेनाथ का श्री रामकथा के प्रति दिव्य प्रेम बताते हुए महाराज जी ने बताया कि प्रभु की लीलाओं पर संदेह करने पर व्यक्ति भ्रम में पड़ता है. जिसके कारण उसको विक्षोभ का सामना करना पड़ता है.

सती माता के देह त्याग की कथा सुनाते हुए महाराज जी ने बताया कि दक्ष के मैं (अहंकार) से व्यथित होकर माता सती को देह त्याग करना पड़ा और पुनर्जन्म के फलस्वरूप हिमालय राज के यहां जन्म हुआ. बेटियों के जन्म को सौभाग्य बताते हुए महाराज जी ने बेटी के जन्म पर सोहर सुनाई, जिससे कथा के दौरान उपस्थित महिला-पुरुष श्रद्धालु भक्त भाव विभोर हो उठे. उन्होंने कहा कि बेटे भाग्य से होते हैं तो बेटियां सौभाग्य से होती हैं. माता पार्वती का भोलेनाथ के प्रति प्रेम के फलस्वरूप तपस्या करके भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पंचाक्षरी मंत्र “ॐ नमः शिवाय” को सर्व सिद्ध बताया.

मंच संचालन धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने वाले किशोर श्रीवास्तव ने किया. कथा के अन्त में मुख्य अतिथि डॉ गुडडू कुमार यादव और युवराज मैरिज हॉल के राजकिशोर यादव को मठाधीश रजनीश्वर दास जी महराज व पूजा समिति अध्यक्ष अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, मनोज कुशवाहा, विद्याभूषण वर्मा, भारद्वाज कुशवाहा, वेद प्रकाश वर्मा, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, आदि ने सम्मानित किया. मौके पर भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, बाबुलाल प्रसाद, तारकेश्वर शर्मा, रंजन भारती, रमेश वर्मा, शिक्षक मनोज कुमार, विनोद कुमार, लाल साहेब शर्मा, उमाशंकर साह व गांधी जी सहित अन्य गणमान्य श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply