Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में हर्षोल्लास एवं भाईचारे के साथ मनाया गया ईद का पर्व

सीवान || बड़हरिया प्रखंड में गुरुवार को हर्षोल्लास एवं भाईचारे के साथ ईद का पर्व मनाया गया. मुस्लिम भाइयों ने शांति पूर्ण माहौल में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की व एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना क्षेत्र के सभी ईदगाहों पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अधिकारी मौजूद रहें.

बता दें कि ईद के मौके पर प्रखंड के सभी गांवो के ईदगाह तथा मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा करने के बाद लोगो ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की और देश एवं कौम की सलामती के लिए दुआ मांगी. वहीं बच्चो ने भी एक दूसरे से मिलकर ईद पर मुबारकबाद देते हुए मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया.

ईदगाहों पास बच्चों के मनोरंजन के लिए जगह-जगह छोटे-छोटे मेलों का भी आयोजन किया गया था. जिसमें बच्चों ने गोल गप्पे, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स आदि का लुफ्त उठाया. ईद की सुरक्षा के दृष्टि को देखते हुए बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.