Abhi Bharat

सीवान : पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, पांच लाख 90 हजार 627 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियों अभियान की शुरुआत हुयी. जिसका सदर अस्पताल के आइसीयू के बाहर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एमके आलम ने बच्चों को पोलिया की खुराक पिलाकर उद्घाटन किया.

इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एमके आलम ने बताया कि अभियान के तहत कोई भी बच्चा छूट ना जाए इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में अभियान की सफलता के लिए पूरा स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है. इस बार जिले में कुल पांच लाख 24 हजार 785 घरों के पांच लाख 90 हजार 627 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए  1301 एच टू एच टीम का गठन किया गया है. जबकि 149 ट्रांजिट टीम बनाई गई है. 34 मोबाइल टीम ट्रेनों में सफर करने वाले बच्चों को दवा पिलाएगी. उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए 475 सुपरवाइजर की सेवा ली जा रही है.

इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी शहरी डॉ जीएस पांडेय, पीएन सिंह, विजय वर्मा, अशोक कुमार शर्मा के अलावा अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.