Abhi Bharat

चाईबासा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने मनाया सुशासन दिवस

चाईबासा में भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी सिंहभूम के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष सतीश पुरी की अध्यक्षता में सुशासन दिवस के रूप में मां भारती के सच्चे सपूत और करोड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक रहे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई की 100वीं जन्म जयंती बृहद रूप से मनाई गई. जिला कार्यालय के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में असम राज्य प्रभारी एसटी मोर्चा डॉ अरुण उरांव की गरीमय उपस्थिति रही.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई, डॉक्टर दीनदयाल उपाध्याय, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पहचान वंदे मातरम का सामूहिक दान के साथ प्रारंभ हुई. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जीवनी भाषण प्रतियोगिता भी कराई गई. दूर से आई भाजपा महिला कार्यकर्ताओं को शॉल देकर सम्मानित किया गया एवं जीवनी भाषण के विजयी प्रतियोगीयों को पुरस्कृत भी किया गया. वहीं जिला कार्यालय में सुशासन दिवस के अवसर पर 184 असहाय गरीबों के बीच कंबल तथा भोजन वितरण किया गया, 106 लोगों का स्वास्थ की जांच की गई जिसमें, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल एवं भार की जांच की गई. सुशासन दिवस के रूप में आज जिले भर के शक्ति केन्द्रों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों के बीच में खाद्य सामग्री वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर तथा कंबल वितरण, खेल प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अरुण उरांव, जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, कार्यक्रम प्रभारी देवशंकर दत्ता, पूर्व प्रत्याशी मनोज लेयांगी, पूर्व प्रत्याशी भूषण पाट पिंगुआ, पूर्व प्रत्याशी शिवा बोदरा, एसटी मोर्चा प्रदेश महामंत्री विजय मेलगांडी, एसटी महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गीता बालमुचू, प्रदेश कार्यसमीति सदस्य मालती गिलूवा, नगरपरिषद की पूर्व अध्यक्ष नीला नाग, लोकसभा प्रवास के संयोजक संजय पांडेय, अनूप सुल्तानिया, जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा, जिला महामंत्री जगदीश पाट पिंगुआ, जिला महामंत्री प्रताप कटियार, जिला उपाध्यक्ष सुखलाल कुंकल, राकेश शर्मा, नवीन गुप्ता, रवि विश्वकर्मा, पप्पू पांडेय, बसंत प्रसाद, अनंत शयनम,मंजीत कोड़ा, इंद्रजीत सामड, चंदमोहन टीयू, गुलशन सुंडी,जयकिशन बिरुलि,सुशीला पूर्ति, रूपा दास, मनोज आजाद, मन्नू उपाध्याय, पिंटू प्रसाद, मुकेश कुमार, आलोक झा, भीमसेन, गुलजार एवं अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता तथा सैंकड़ों की संख्या में वृद्ध महिला पुरुष के साथ जिला मीडिया प्रभारी विप्लव सिंह उपस्थित रहें. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.