Abhi Bharat

नालंदा : गोवा के राज्यपाल ने पत्नी के साथ खंडहर और पावापुरी का किया भ्रमण

नालंदा || गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरण पिल्लई बुधवार को नालंदा खंडहर व पावापुरी पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी के रीता श्रीधरण भी उनके साथ थीं.

चिलचिलाती धूप के बाद भी खंडहर में करीब सवा घंटे तक सभी विहारों का राज्यपाल ने बारीकी से अवलोकन किया और गाइड से इसके इतिहास को जानकर काफी प्रसन्न दिखे. वहीं उन्होंने कहा कि विश्व धरोहर का अवलोकन करके मैं धन्य हो गया. यह हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है. इसके महत्व को समझना होगा.

उन्होंने कहा कि यह हमारे पूर्वजों की देन है. इसका निर्माण राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए नहीं किया गया था. पूरे विश्व में उच्च शिक्षा, शोध व अनुसंधान का अलख जगाने में यह संस्थान पूरी तरह तरह सफल साबित हुआ था. जी-20 में हमने विश्व को वसुधैव कुटुंबकम का मूल सिद्धांत दिया. यह सनातन धर्म का मूल संस्कार तथा विचारधारा है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like
Leave A Reply