Abhi Bharat

कैमूर : पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर द्वय भारत रत्न जयंती समारोह आयोजित

कैमूर में सोमवार को भभुआ लिच्छवी भवन में राष्ट्र निर्माता भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर द्वय भारत रत्न जयंती समारोह धूम धाम से मनाया गया. जहां मुख्य अतिथि रहें बिहार विधान परिषद सदस्य जीवन कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों ने मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेई की तैल्य चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

वहीं कार्यकर्म का संचालन कर्ता रत्नेश कुमार चंचल ने बताया कि आज सात साल से संत लॉरेंट इंग्लिश स्कूल द्वारा आज सातवीं बार यह कार्यक्रम किया जा रहा है. हम लोग एवं काशी विश्वविद्यालय और कई संस्था के लोगों द्वारा यह भरत रत्न जयंती समरोह को मनाया जाता है. यह समोरोह दो सत्र में किया जाता है. पहले सत्र में हम लोग दिवंगत जानो से विचारों से लाभान्वित होते हैं और दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन किया जाता है, जहां बिहार सहित कई अन्य राज्यों से कलाकार पहुंचते हैं.

वहीं पटना से पहुंचे बिहार विधान परिषद सदस्य जीवन कुमार ने बताया कि आज के देश में इन दोनों विभूतियों जैसा बनना बहुत हीं बड़ी बात है क्योंकि इन दोनों ने जो अपने देश के लिए किया है वो सिर्फ एक महान आत्मा और हस्ती के लोग ही कर सकते हैं. खास कर अटल बिहारी वाजपेई, जिन्होंने राजनीति से प्रेरित होकर समाज में काम नहीं किया, बल्कि समाज से प्रेरित होकर काम किया. उन्होने बताया कि जिस तरह का उन्होने भारत देश को आगे बढ़ाने का सपना लिया था, उन सपनों को साकार करने के हमलोग भी संकल्प ले क्योंकि जिस प्रकार से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से गरीबी मिटाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और संकल्प लिया है एक दिन जरूर पुरा होगा. क्योंकि अभि मैं देख रहा हूं कि देश के 60 % लोग गरीब हैं. इसलिए मैं भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी से मांग करना चाहूंगा कि आप कुछ ऐसा कर दें कि 2047 तक देश में 1% भी गरीबी ना रहें और हमारे देश के लोग गरीब ना रहें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.