Abhi Bharat

नालंदा : स्कूली बच्चों ने लिया पौधारोपण व उसकी रक्षा का शपथ

नालंदा में नूरसराय के तियारी-केवई गांव में मिशन हरियाली द्वारा 325 स्कूली बच्चों के बीच पौधा वितरण किया गया. बच्चों को अमरूद, महोगनी व जामुन के पौधे दिए गए. वहीं बच्चों को पौधा रोपण व उसकी रक्षा की शपथ भी दिलाई गई.

मौके पर निदेशक जागृत भानू प्रकाश बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधों से फल, छांव व लकड़ियों के साथ ऑक्सीजन मिलता है. कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण सैकड़ों लोगों की जान चली गई. लगातार पेड़ों की कटाई होने से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है. जिसे पौधारोपण कर पाटा जा सकता है. इसके लिए हमें युवा पीढ़ी को इसके लिए प्रेरित करना होगा.

इस मौके पर एचएम शंभू शरण, महेंद्र कुमार सिन्हा, कुमारी, सिमरन भारती, मनीष कुमार समेत अन्य शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.