Abhi Bharat

मोतिहारी : रोटरी क्लब ने चकिया में किया नेत्र जांच शिविर का आयोजन

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण जिले के चकिया अनुमंडल मुख्यालय में रविवार को रोटरी क्लब द्वारा प्रियंका आई केयर सेंटर में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. पूरे दिन चले इस शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभय कुमार झा ने महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषों सहित कुल 58 मरीजों का नि:शुल्क आंख जांच किया गया.

मानव शरीर का सबसे संवेदनशील अंग है आंख : डॉ झा

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में डॉक्टर अभय कुमार झा ने कहा कि आंख मानव शरीर सबसे बहुमूल्य एवं संवेदनशील अंग है. उन्होंने कहा कि आंखों में किसी भी प्रकार के तकलीफ होने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए और सही समय पर उचित इलाज कराना चाहिए.

नेत्र जांच शिविर में ये लोग भी रहे उपस्थित

आज के नेत्र जांच शिविर में रोटरी क्लब चकिया के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सचिव अवधेश कुमार, मेंबर्स चेयरमैन जोन स्टनली पिलई, अमरजीत कुमार, मनोज बजाज, डॉ रोहित सिंह, प्रकाश कुमार, अभयानंद एवं संदीप तुलस्यान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. (मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.