Abhi Bharat

17 सालों के बाद मिस वर्ल्ड का ताज फिर भारत में, हरियाणा की मानुषी छिल्लर बनी मिस वर्ल्ड 2017

अभिषेक श्रीवास्तव

यूं तो वर्ष 2017 अब जाने वाला है. लेकिन जाते जाते इस 2017 ने 17 वर्षो के पुराने इतिहास को दुहरा दिया है. 17 वर्षो के बाद एक बार फिर से विश्व सुन्दरी का ताज भारत को मिला है. चीन में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारत की मानुषी छिल्लर विजेता बन मिस वर्ल्ड 2017 का ख़िताब हासिल किया है.

बता दें कि मिस वर्ल्ड 2017 के ग्रैंड फिनाले में 118 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया था. जिसमे सबको पछाड़ते हुए भारत की तरफ से पार्टिसिपेट करने वाली हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने विश्व सुंदरी का ताज अपने नाम कर लिया.प्रतियोगिता में दुसरे स्थान पर मिस मेक्सिको और तीसरे स्थान पर मिस इंग्लैण्ड रहीं. मिस वर्ल्ड 2016 की विजेता प्यूर्टो रिको की स्टेफनी डेल वैले नई विश्व सुंदरी को प्रतिष्ठित ताज पहनाएंगी. मानुषी हरियाणा की रहने वाली हैं और उन्होंने इस साल फेमिना मिस इंडिया 2017 का खिताब जीता था.

गौरतलब है कि अब तक छ: भारतीय सुंदरियों ने इस खिताब को जीता है. ऐश्वर्या बच्चन राय, प्रियंका चोपड़ा और डायना हेडन के बाद अब मानुषी छिल्लर का नाम इसमें शामिल हो गया. भारत और हर भारतीय के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. क्योंकि 17 वर्षो के लम्बे अंतराल के बाद एकबार फिर यह प्रतिष्ठित खिताब भारत के पास आया है. इस बार प्रतियोगिता का आयोजन चीन के सान्या शहर एरीना में हुआ था.

Source : Internet.

You might also like

Comments are closed.