Abhi Bharat

सीवान : ठंड का प्रकोप जारी, पारा छः डिग्री बरकरार, सनसनाती हवा से कपकंपाती ठंड में लोग हुए परेशान

सीवान में ठंड का पारा छः डिग्री के पास अभी भी बरकरार है. बुधवार को सनसनाती तेज हवा और कपकपाती ठंड से लोग परेशान नजर आए. पूरे तीन सप्ताह से मौसम लगातार निचले स्तर पर पहुंचा हुआ है.

12 डिग्री से लेकर छः डिग्री तक न्यूनतम तापमान रहने से जहां फसल को नुकसान पहुंच रहा है, वहीं व्यवसाय भी चरमरा गया है. सड़कों पर लोग तो घूमते हुए खूब दिख रहे हैं लेकिन बाजारों में दुकानदार खाली बैठे हैं. भीषण ठंड के कारण दैनिक मजदूर और रेडी, खोंचा और सड़क के किनारे समाज बेचने वाले कमजोर वर्ग बहुत ज्यादा परेशान हैं. इतनी भयंकर ठंड के बाद भी स्कूल खुल गए हैं, जबकि नहीं खुलने चाहिए, क्योंकि स्कूल जाने के समय में भारी कुहासा बना रहता है, सामने से आ रही कोई वाहन या व्यक्ति तक नजर नही आता है जिस कारण कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.

खून जमा देने वाली और हाड़ को कंपा देने वाली ठंड से इंसान के साथ-साथ मवेशी भी बहुत परेशान हैं. लोग जगह-जगह ठंड से बचने हेतु आग का सहारा ले रहे हैं. समाजसेवी संस्था और व्यक्तिगत लोग भी गरीब, असहाय और जरूरतमन्दों को कम्बल, गरम कपड़े और खाने के सामान रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव, टैक्सी स्टैंड और रैनबसेरा में बांटते देखे गए. ठंड को लेकर चाय की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है और वहां पर अलाव की भी व्यवस्था रहती है, ठंड के कारण मुख्य मार्गों एवं स्टेट हाईवे और नेशनल हाइवे पर छोटे वाहन कम चलते देखे गएं और आम दिनों के मुकाबले मोटरसाइकिल सवार भी कम नजर आए. आज बुधवार को भी धूप नही निकला, जिस कारण नवजात और छोटे बच्चों के लिए काफी परेशानी रही. रेड ज़ोन में ठंड के प्रवेश करने से कोल्ड डायरिया और स्ट्रोक का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है. इसके बचाव के लिए डॉक्टरों ने बगैर जरूरत बाहर निकलने से मना कर रखा है. (समरेंद्र ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.