Abhi Bharat

सीवान : एक सप्ताह बाद धूप का हुआ दर्शन, ठंड मे कमी नही, पारा 8 तक बरकरार फिर भी लोगों ने ली राहत की सांस

सीवान जिला में पिछले एक सप्ताह से धूप का दर्शन नही होने के कारण मौसम में काफी आद्रता थी और ऊपर से न्यूतम तापमान 8 और 9 के बीच रहा इसके अलावा पछुआ शीत लहर ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था, लेकिन शनिवार को सूरज देवता ने सुबह से ही धूप का दर्शन कराकर थोड़ी सी राहत जरूर दी है.

आज दिन भर धूप अपने समय के अनुसार विराजमान रहा जिससे लोग अपने-अपने छतों और दरवाजों के बाहर धूप का आनंद लेते हुए देखे गए. सात दिनों के बाद धूप निकलने से लोग काफी खुश नजर आए और सड़कों पर चहल कदमी करते देखे गए. बच्चें मैदानों में क्रिकेट खेलते नजर आएं. हालांकि ठंड के न्यूतमन ताममान में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को पारा एक पॉइंट डाउन ही रहा, किंतु धूप उस 8 डिग्री पारा पर भारी दिखी, जबकि अधितक तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. आज का अधिकतम तापमान और दिनों के मुकाबले 3 पॉइंट अधिक रहा. भले ही आज सुरज देवता ने दर्शन देकर मौसम में थोड़ी राहत दी है लेकिन तीन बजे के बाद फिर से ठण्ड ने अपना तेवर दिखाना शुरू किया और कनकनी फिर से तेज हो गई है और आगे रविवार को पारा और नीचे आने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने व्यक्त की है, जबकि अधिकतम पारा भी काफी कम रहने का अनुमान है । इसलिए मौसम विभाग ने आगे और चार दिन तक मौसम मे यकायक अमूलचूल परिवर्तन की संभावना जताई है.

लापरवाही नही बरते और ठण्ड के अनुकूल अपनी सुरक्षा कवच धारण कर ही सफर करें और बगैर जरूरत इन चार से पांच दिन सावधानी बरतने की जरूत है. इसके लिए भूगर्भ शास्त्र के वैज्ञानिकों ने वीरवार को ही अर्लट कर दिया था क्यों कि अभी भी सीवान जिला येलो अर्लट को पार कर रेड अर्लट में चला गया है. मौसम विभाग बता रहा है कि आगामी एक सप्ताह के भीतर ओलावृष्टि के साथ बारिश का अनुमान है. इसलिए, किसान भी अपने फसल के प्रति सचेत रहें. (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.