Abhi Bharat

सीवान : शादी-विवाह में 100 से ज्यादा आदमियों की संख्या होने पर होगी कठोर कार्रवाई, डीएम ने दिया निर्देश

सीवान में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होम आइसोलेशन, कंटेन्मेंट, कोविड टेस्ट तथा इंफोर्समेंट संबंधित समीक्षा बैठक की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

बता दें कि जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों को दुरभाष से जांच के दौरान, लक्षणात्मक व्यक्तियों को, एएनएम के माध्यम से भौतिक सत्यापन करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि फॉलोअप के क्रम में पाए जाने वाले गंभीर लक्षणों से युक्त मरीजों को अविलंब कारगर इलाज के लिए होम आइसोलेशन से डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में स्थानांतरित किया जाए.

जिलाधिकारी ने बिना देर किए हुए चिन्हित प्रभावित क्षेत्रों में कंटेन्मेंट जोन का गठन एवं निर्धारित क्षेत्र अंतर्गत शत-प्रतिशत टेस्टिंग हेतु अपर समाहर्ता को निदेशित किया. उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामलों एवं शादी-विवाह में निर्धारित अधिसीमा 100 व्यक्ति से अधिक पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर महराजगंज में दवाओं एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता पर अनुमंडल पदाधिकारी, महाराजगंज जवाबदेह होंगे. वे प्रतिदिन इस संबंध में भौतिक जांच कर फलाफल से अवगत कराएंगे.

इस मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, महाराजगंज, डीसीएचसी के नोडल पदाधिकारी एवं डीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.