Abhi Bharat

बेगूसराय : जिले में 666 नए कोरोना संक्रमित मिले, 168 हुए स्वस्थ

बेगूसराय में कोरोना संक्रमण ने विस्फोटक रूप ले लिया है. लेकिन, संक्रमितों की जिस तेजी से संख्या बढ़ रही है, उसी तेजी से लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं. शुक्रवार को 666 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, तो 168 संक्रमित लोग स्वस्थ भी हुए हैं. हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान तीन लोगों की कोरोना से मौत होने की भी जानकारी मिली है.

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आज 666 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 168 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है. सभी नए प्रभावित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं जोखिम क्षेत्र निर्धारण समेत अन्य कार्य शुरू कर दिया गया है. 3336 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें 136 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पताल में तथा शेष होम आइसोलेशन में हैं.

डीएम ने बताया कि बेगूसराय जिले में कोविड संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज के लिए सरकारी संस्थानों यथा कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) एवं डीसीएचसी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर) में 717 बेड उपलब्ध हैं, जिसमें 280 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर से युक्त है. कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए समुचित चिकित्सा सुविधा एवं परामर्श उपलब्ध कराने के लिए समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल विजय भवन के उपरी तल पर जिला नियंत्रण कक्ष 06243-222835 चौबीस घंटा कार्यरत है. किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ या अन्य दिखे तो तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें. किसी प्रकार से घबराने की आवश्यकता है, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में व्यक्तिगत सावधानियां काफी अहम है. अपने घरों में रहें, मास्क का प्रयाग करने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का शत-प्रतिशत अनुपालन करें तथा समय-समय पर सरकार अथवा जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें तथा अन्य लोगों को भी इसके पालन के लिए प्रेरित करें. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.