Abhi Bharat

सीवान में प्रधान सचिव ने किया डिजिटल राजस्व मानचित्र बिक्री केन्द्र का उद्घाटन

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सोमवार को डिजिटल राजस्व मानचित्र बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया गया. जिले के सदर अचंल कार्यालय में परिसर में स्थापित इस डिजीटल राजस्व मानचित्र बिक्री केन्द्र का उदघाटन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने किया.
वहीं केंद्र के उद्घाटन के पश्चात् प्रधान सचिव ने प्रिटिंग मशीन से निकले पहले मानचित्र (नक्शा) को सिरिस्तापुर की एक महिला को दिया. इस मौके पर प्रधान सचिव ने कहा कि पहले लोगों को नक्शा लाने के लिए पटना जाना पड़ता था. वहां जाकर एक दिन में नक्शा भी नहीं मिल पाता था. आम लोगों को एक नक्शा लेने के लिए हजारों रूपये खर्च करने पड़ते थे और समय भी अधिक लगता था. इसी को लेकर विभाग हर जिले में मानचित्र बिक्री केन्द्र की स्थापना कर रहा है ताकि आम जनता को कम दाम में सहुलियत से मिल सके.
डिजिटल राजस्व मानचित्र बिक्री केंद्र के उद्घाटन के बाद प्रधान सचिव ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की. जिसमे जिला अभिलेखागार, जिला भूअर्जन, बंदोबस्त, राजस्व संबंधित कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी, एडीएम, डीसीएलआर, जिले के सभी सीओ व राजस्व कर्मचारियों के साथ किया. इस मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार के निदेशक विरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार, एडीएम विधुभूषण चौधरी, एसडीओ श्याम बिहारी मीणा, डीसीएलआर सीवान व महाराजगंज, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ श्यामाकांत प्रसाद, और प्रखंड व अंचल के सभी पर्यवेक्षिय पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें.
You might also like

Comments are closed.