Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में फिर तीन लोगों से मांगी गई रंगदारी, व्यवसायियों में दहशत

सीवान के बड़हरिया में एक बार फिर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. दो दिनों के भीतर तीन व्यवसायियों से रंगदारी की मांग ने पूरे बड़हरिया को हिला कर रख दिया है.

बता दें कि दो महीनों के भीतर बड़हरिया में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का सातवां मामला सामने होगा. जिसमें व्यवसाई से रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी की मांग करने वाला उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. व्यवसायियों से रंगदारी की मांग को लेकर बड़हरिया के व्यवसाई डरे सहमे हुए हैं. बड़हरिया के गिट्टी सीमेंट और मार्बल व्यवसाई धर्मनाथ सिंह के प्रतिष्ठान पर गोलीबारी तथा बड़हरिया के कपड़ा व्यवसायी मोहन गुप्ता को गोली मारने के बाद व्यवसायियों में दहशत का आलम व्याप्त है. हालांकि इन सारे व्यवसायियों सेे रंगदारी मांगने में एक नाम सामने आ रहा है, जो बड़हरिया के सावना गांव का सद्दाम है. बड़हरिया में चिकित्सक नूर उल हक से रंगदारी मांगने का मामला हो या बबलू सिंह चिमनी भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगने का मामला हो तथा धर्मनाथ सिंह से रंगदारी मांगने के बाद गोलीबारी का मामला हो. इसके बाद मोहन गुप्ता से रंगदारी मांगने और गोली मारने का मामला हो. इन सब मामलों में पहले रंगदारी की मांग की जाती है. उसके बाद उन्हें गोली का निशाना बनाया जाता है.

ताजा मामला सामने आया है, जहां एक साथ तीन लोगों से दस-दस लाख की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. न देने की स्थिति में अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. बड़हरिया के प्रसिद्ध व्यवसाई मनान अहमद के मोबाइल पर भी सद्दाम नाम के व्यक्ति का फोन आया और उन्होंने जब फोन रिसीव किया तो सामने वाला अपना नाम सद्दाम बताया और दस लाख रुपए रंगदारी देने की बात कही. ना देने की स्थिति में अंजाम भुगतने की बात कही. इसके साथ ही अन्य प्रतिष्ठान हवेल वर्ल्ड के मालिक के मोबाइल पर भी फोन आया दोनों व्यक्तियों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बड़हरिया में एक चर्चा यह भी है कि चिकित्सक पर भी रंगदारी मांगने का फोन आया थाा. जिसमें पंद्रह लाख रंगदारी मांगी गई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.