Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में स्वर्ण व्यवसाई से मांगी 10 लाख की रंगदारी

सीवान से बड़ी खबर है, जहां बड़हरिया थाना चौक स्थित ऋषि मार्केट के एक स्वर्ण व्यवसाई से शुक्रवार की शाम 5.45 में फोन करके दस लाख रूपए की रंगदारी मांगी गई है. व्यवसाई को फोन करने वाले व्यक्ति ने रुपया नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भी दी है. इसे लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

स्वर्ण व्यवसाई राजा सोनी ने अपने आवेदन में कहा है कि मेरे मोबाइल पर शाम 5.45 में मोबाइल से 10 लाख रूपया रंगदारी मांगी गई है, नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भी दी गई है. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

बताते चलें कि खानपुर मोड़ स्थित मार्बल व्यवसाई के शोरूम पर गोलीबारी के घटना के बाद 5 नवंबर को पूर्व में रंगदारी मांगे जाने के बाद दुकान बंद कपड़ा व्यवसाई मोहन गुप्ता अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे कि पहले से घात लगाए अपराधियों द्वारा उमेश टॉकीज के संदीप हार्डवेयर्स के पास कपड़ा व्यवसाई को गोली मारकर घायल कर दिया. इसको लेकर 6 नवंबर को व्यवसाय पुलिस प्रशासन के खिलाफ दुकान बंद कर प्रदर्शन, सड़क जाम करने में लगे थे कि 6 नवंबर को 2:30 बजे थाना क्षेत्र के कुवही निवासी ईंट भट्टा चिमनी मालिक बबलू सिंह के मोबाइल पर अपराधी गिरोह द्वारा 10 लाख की मांग कर डाली गई. वहीं अब इसके ठीक पांच दिन बाद शुक्रवार की शाम स्वर्ण व्यवसाई से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग कर अपराधियों ने बडहरिया पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है, अपराधी गिरोह द्वारा लगातार चुनौती पर चुनौती दी जा रही है, बावजूद पुलिस को अपराधी गिरोह तक पहुंचने में अभी तक कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.