Abhi Bharat

पटना : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पटना से बड़ी खबर है, जहां फिल्म अभिनेता और बिहार के लाल माने जाने वाले सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या किए जाने के करीब डेढ़ माह बाद उनके पिता द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, बीते शनिवार को पटना के राजीव नगर थाने में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें फ़िल्म अभिनेत्री और सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार वालों पर साजिश के तहत सुशांत सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है.

प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में स्वर्गीय सुशांत सिंह के पिता केके सिंह द्वारा कहा गया है कि मई 2019 में उनके बेटे सुशांत सिंह राजपूत का अभिनय चरम पर था. इसी दरमियान रिया चक्रवर्ती नामक एक लड़की ने पूरी साजिश के तहत उनकी जिंदगी में एंट्री किया और फिर अपने पिता माता और भाई के साथ मिलकर सुशांत को पूरी तरह से अपने कब्जे में कर लिया. इसके बाद मुंबई में जिस मकान में सुशांत सिंह रह रहे थे, उस मकान को भूत प्रेत से ग्रसित बताकर सुशांत से मकान को खाली करवा दिया तथा सुशांत को मुंबई एयरपोर्ट के समीप स्थित एक रिसॉर्ट में रहने को मजबूर कर दिया.

सुशांत सिंह के पिता ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिजनों पर साजिश रच कर सुशांत के नेम-फेम का फायदा उठा कर खुद को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित करने के साथ-साथ सुशांत की करोड़ों की दौलत हड़पने और उनको आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है. केके सिंह द्वारा इस प्राथमिकी को दर्ज कराए जाने के बाद बिहार पुलिस हरकत में आ गई है और पटना पुलिस की एक टीम मुंबई मामले की जांच के लिए रवाना हो चुकी है.

बता दें कि गत 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की लाश उनके फ्लैट के कमरे में फंदे से लटकती हुई पाई गई थी. जिसके बाद से नेपोटिज्म को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काफी घमासान मचा रहा. अभिनेत्री कंगना राणावत और शेखर सुमन जैसे कई फिल्मी कलाकारों ने सुशांत सिंह के आत्महत्या को हत्या बताते हुए मामले की जांच की मांग की थी. वहीं इस मामले में फिल्मी दुनिया के कई नामचीन हस्तियों पर दबाव और जबरदस्ती किये जाने के आरोप भी लगाए गए थे. फिलहाल, मुंबई पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.