Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में कोरोना का हॉट-स्पॉट बना लकड़ी दरगाह, दो दिनों के अंदर मिले 16 पॉजिटिव मरीज

सीवान के बड़हरिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाला लकड़ी दरगाह गांव कोरोना का हॉट-स्पॉट बम गया है. यहां डॉन दिनों के अंदर 16 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मचा गयी है.

बता दें कि प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरिया में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी प्रसाद की देखरेख में प्रखंड के विभिन्न गांवों के 22 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सैंपल लिया गया. इन 22 लोगों में 18 लकड़ी दरगाह के हैं. इसके अलावे कालूछपरा, पड़रौना, रानीपुर और सदरपुर के एक-एक लोगों की जांच हुई.

वहीं डॉ अनुप कुमार,लैब टेक्निशियन प्रभात कुमार उपाध्याय, डाटा इंट्री ऑपरेटर दिलीप कुमार, रजनीश रंजन आदि की टीम ने एंटीजन किट से 22 लोगों के सैंपल की जांच की. इनमें लकड़ी दरगाह के नौ लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. जबकि कल भी लकड़ी दरगाह के सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इस प्रकार बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी दरगाह कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है.

गौरतलब है कि लकड़ी दरगाह के 18 आदमी की जांच में नौ आदमियों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आना 50% संक्रमण की ओर इशारा कर रहा है. एक पंचायत में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट का इस प्रकार आना यह सामुदायिक संक्रमण के खतरे की ओर इशारा कर रहा है. पूरे पंचायत के लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा करानी चाहिए. डॉ जेपी प्रसाद ने लकड़ी दरगाह के नौ लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि सभी नौ कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.