Abhi Bharat

नवादा : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिले में तीन दिनों का लॉकडाउन

नवादा से बड़ी खबर है, जहां जिले में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में 10 से लेकर 12 जुलाई 2020 तक तीन दिनों के लिए पूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा कर दी गयी है.

बता दें कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सभी सरकार/गैर सरकारी के कार्यालयों को पूर्णतः बन्द रखने के साथ अन्य सभी संस्थानों को बन्द रखने का दिया गया है. हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय जैसे जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग, आपदा, पुलिस प्रषासन, आकस्मिक सेवा, नगर निकाय आदि कार्यालय खुले रहेंगे. आवश्यक दुकानें सुबह तीन घंटे तथा शाम में तीन घंटे खुलेंगे. इस दौरान चिकित्सा सेवा को पूर्व की तरह खोलने का निर्देश दिया गया है. दूरसंचार, इंश्योरेंस, बैंकिंग, एटीएम, डेयरी खाद्यान एवं किराने की दुकान, पेट्रौल पम्प, कुरियर, रसोई गैस, जन वितरण की दुकान, पशु चारा की दुकाने आदि खुले रहेंगे. जिसमें मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.

इस आदेश को अनुपालन कराने की जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकारी नवादा/रजौली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा/रजौली, नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्षों को दी गयी है. शहरी क्षेत्र में बंदी के दौरान सघन सेनेटाइजेशन का कार्य करने का आदेश संबंधित कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया गया है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.