Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ और मोहनिया में 10 से 17 जुलाई तक लगा लॉकडाउन, सार्वजनिक कार्यक्रमों और यात्री वाहनों के परिचालन पर भी रोक

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां बिहार की राजधानी पटना में 10 से 16 जुलाई तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन घोषित होने के बाद गुरुवार को कैमूर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने भी आदेश जारी कर भभुआ और मोहनियां में लॉकडाउन करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि जिलाधिकारी ने भभुआ और मोहनियां में 10 जुलाई से 17 जुलाई तक लॉकडाउन किये जाने की घोषणा की है. इस दौरान नगर में सुबह छः से शाम छः बजे तक किराना, मेडिकल, दूध, मांस, मछली, फल, सब्जी तथा इंटरनेट संबंधित दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी तथा सरकारी दफ्तर भी खुले रहेंगे. आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि सभी प्रकार के सामुदायिक कार्यक्रम बंद रहेंगे, सिर्फ किसी के मृत्यु पर अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते हैं. लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक यात्री वाहनों का परिचालन भी भभुआ और मोहनियां में बंद रहेगा, सिर्फ मालवाहक वाहनो का परिचालन जारी रहेगा.

गौरतलब है कि कैमूर जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके अलावें जिला में कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु भी हो गयी है. जिसको देखते हुए भभुआ सिविल सर्जन ने कोरोना रोकथाम के लिए जिलाधिकारी से लगाने की मांग की थी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.